अयोध्या। चौधरी चरण सिंह घाट पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को पुण्यतिथि पर रालोद कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि चौधरी चरण सिंह जी ने अपना संपूर्ण जीवन किसान कमेरे वर्ग के लिए समर्पित कर दिया था उन्होंने तमाम पदों पर रहते हुए किसानों के हित में कई कानून बनाने काम किया था। चरण सिंह जी भ्रष्टाचार के घोर विरोधी थे। सन् 1979 मे यूपी के इटावा जिले के ऊसराहार थाने मे मैला कुर्ता नंगे पैर पैदल पहूंच कर हेड कांस्टेबल के पास जाकर खड़े हो गये कान्स्टेबल बोला हां क्या काम है चौधरी साहब ने कहा साहब हमारा रिपोर्ट लिख लीजिए बैल खरीदने जा रहा था पैसा चोरी हो गया है। कान्स्टेबल ने कहा चोरी हो गया है या कहीं गिरा दिया है शराब पीलिया हो वो बिना रिपोर्ट लिखे जाने लगे तभी दुसरे सिपाही ने बुलाया कुछ पैसा दीजिए काम हो जायेगा। उन्होंने हामी भर ली रिपोर्ट लिख गया। अंगूठा लगाने के लिए कांस्टेबल ने कहा तो चौधरी साहब ने जेब में रखें मोहर स्याही लगा कर लगा दी उस पर लिखा था प्रधानमंत्री भारत सरकार यह देख कर पूरा थाना दंग रह गया। चौधरी साहब ने एक कलम से पूरे थाने को सस्पेंड कर दिया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलराम यादव, निवर्तमान युवा जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा, निवर्तमान महिला जिलाध्यक्ष डॉ शांति देवी एडवोकेट, विजय सिंह, आलोक चंद्र यादव ,राजेश तिवारी, करिया राम वर्मा , नेतराम वर्मा, पारस नाथ पांडे ने माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।