◆ पीएम सूर्य घर योजना, जल जीवन मिशन व ई-ऑफिस क्रियान्वयन के दिए निर्देश
अयोध्या। मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में मंगलवार देर शाम आयुक्त सभागार में अयोध्या मंडल के विकास कार्यों की गहन समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से पीएम सूर्य घर योजना, जल जीवन मिशन, राजस्व सुधार, ई-ऑफिस प्रणाली, लोक निर्माण, मत्स्य पालन, फैमिली आईडी, और बाल अधिकार संरक्षण जैसे विषयों की समीक्षा की गई। बैठक में अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, बाराबंकी के शशांक त्रिपाठी, सुल्तानपुर के कुमार हर्ष, अम्बेडकर नगर के अनुपम शुक्ला, अमेठी के संजय चौहान सहित मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को लक्ष्य के अनुसार कार्य करने और पोर्टल पर पंजीकृत लाभार्थियों से संपर्क कर शीघ्र इंस्टॉलेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली को पूरी तरह लागू करने पर बल देते हुए कहा कि अब सभी विभागीय फाइलों का संचालन डिजिटल माध्यम से ही किया जाए, भौतिक फाइलें स्वीकार नहीं होंगी।
जल जीवन मिशन की समीक्षा में उन्होंने ‘हर घर जल’ योजना की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा और इसे सरकार की प्राथमिक योजना बताया। कृषि विभाग को निर्देश दिए गए कि ढैंचा बीज और कृषि रक्षा रसायनों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। वहीं राजस्व विभाग को लंबित वादों के समयबद्ध निस्तारण और वरासत के मामलों को समय से खतौनी में दर्ज कराने के निर्देश दिए गए।
लोक निर्माण विभाग को सेतु निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने और 84 कोसी परिक्रमा मार्ग की प्रगति पर नियमित समीक्षा के निर्देश मिले। इसके अलावा, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, ऊर्जा आपूर्ति और ग्राम ऊर्जीकरण सहित अन्य योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई। बैठक के अंत में यूनिसेफ प्रतिनिधियों द्वारा बाल अधिकार संरक्षण पर प्रस्तुतीकरण दिया गया, जिसमें स्वास्थ्य, पोषण और सुरक्षा के विषयों पर प्रकाश डाला गया।
बैठक का संचालन अपर आयुक्त प्रशासन अजय कांत सैनी और संयुक्त विकास आयुक्त राजेश कुमार झा ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मंडलीय प्रमुख अभियंता, शिक्षा, जीएसटी, आबकारी और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।