जलालपुर, अंबेडकर नगर। उपखंड निरीक्षक डाकघर दीपक मौर्य के नेतृत्व में जलालपुर डाकघर में सरकार की लघु बचत योजनाओं की जागरूकता, ग्रामीण डाक सेवकों को दिए लक्ष्य तथा प्रदर्शन की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को सुकन्या समृद्धि योजना आवर्ती जमा तथा किसान विकास पत्र के फायदों को बताते हुए ग्रामीण डाक कर्मियों से योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सघन संपर्क करते हुए अधिकाधिक संख्या में नए खाता खोलने और लघु बचत योजनाओं में निवेश हेतु लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। इस दौरान निरीक्षक दीपक मौर्य द्वारा उपस्थित बीपीएम के प्रदर्शन की समीक्षा कर,कम से कम 50 नए खाते खोलने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निर्देशित किया गया। प्रदर्शन को लेकर मातहत कर्मचारियों के पेंच कसते हुए निरीक्षक ने काम में हीलाहवाली पाए जाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। इस मौके पर उमेश कुमार पांडेय,बीपीएम प्रियंका, शशि,निखिलेश वर्मा, राधे रमण मिश्र, कृष्ण कुमार,उत्कर्ष सिंह, रवि राजा आदि मौजूद रहे।