अंबेडकर नगर। सामान्य प्रेक्षक सुहर्ष भगत तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लोकसभा चुनाव के तहत अब तक की गई तैयारी के संबंध में बिंदुवार अवगत कराया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचन के बारे में प्रेक्षक को सामान्य जानकारी से अवगत कराया गया।इसके उपरांत प्रभारी अधिकारियों द्वारा दिए गए दायित्व के बारे में की गई तैयारियो से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं को बारे में अवगत कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लोकसभा निर्वाचन में लगाए गए कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वीप कार्यक्रम के द्वारा जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु किए गए जन जागरूकता कार्यक्रम तथा अन्य बिंदुओं के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया। इसके उपरांत समस्त उप जिलाधिकारी द्वारा अपने-अपने विधानसभा में की गई तैयारी के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया साथ ही साथ प्रभारी अधिकारियो मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, वरिष्ठ कोषाधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, बंदोबस्त अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य प्रभारी अधिकारियों द्वारा अब तक की तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया। समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिए गए दायित्तों को समय के अंतर्गत पूरा करें जिससे 25 मई को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शकुशल रूप से चुनाव संपन्न कराया जा सके। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजकुमार, समस्त उप जिलाधिकारी ,समस्त खंड विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।