अंबेडकर नगर। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की समीक्षा बैठक लोहिया भवन के ऑडिटोरियम में आयोजित की गई।
इसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक द्वारा विस्तार पूर्वक निर्वाचन से पूर्व, निर्वाचन के दौरान व निर्वाचन के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दायित्व का निर्वहन किस प्रकार किया जाए को अवगत कराया गया। साथ ही साथ ई एम एफ व ए एम एफ के तहत बूथों पर दी जाने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया गया जिससे चुनाव के दौरान मतदाताओं व निर्वाचन अधिकारियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो । इसके साथ ही संबंधित अधिकारियों को एक चेकलिस्ट भी उपलब्ध कराई गई है जिसे उन्हें अपने निरीक्षण के दौरान भरना है।
जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए अभिलेखों का अध्ययन गंभीरता पूर्वक कर ले जिससे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में किसी प्रकार की कठिनाइ उत्पन्न न हो , वर्तमान में ई वी एम का प्रदर्शन जनपद के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कराया जा रहा है।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी न्यायिक दयाशंकर पाठक, समस्त जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।