अंबेडकर नगर। प्रदर्शनी से लौट रही शिक्षिका के गले से सोने का चैन छीन उच्चके भागने लगे, इसी दौरान स्कूटी के फिसल जाने से उचक्के गिर गए। शिक्षिका के चिल्लाने पर दौड़े आस पास के लोगों को आता देख उचक्के स्कूटी छोड़ फरार हो गए। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय रसूलाबाद निकट शिवालय के निवासी सुभाष पांडे की पुत्री अर्पिता पांडे परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका है। मंगलवार की देर शाम को अर्पिता जिला मुख्यालय पर लगे प्रदर्शनी को देखने स्कूटी से गई हुई थी। रात लगभग नौ बजे वहां से लौटते समय जब मोहल्ले में पहुंची तो सड़क से ही पीछा कर रहे बिना नंबर की स्कूटी सवार दो युवक उसके गले से चैन छीन कर भागने लगे, इसी दौरान उच्चक्कों की स्कूटी फिसल जाने से गिर पड़े। शिक्षिका के चिल्लाने पर दौड़े मोहल्ले के लोगों को आता देख उचक्के पैदल ही रात्रि का फायदा उठाकर भाग निकले। सूचना पर पहुंची अकबरपुर थाने की पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेते हुए शिक्षिका से आवश्यक जानकारियां ली। मोहल्ले के अंदर हुई इस घटना से लोगों में डर का माहौल है। पीड़िता ने बताया कि उचक्के चैन ले जानें में सफल रहे।