अम्बेडकर नगर। सेवानिवृत शिक्षक देवेन्द्रकुमार यादव एवं गीता सिंह का विदाई समारोह कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जाफरगंज में सम्पन्न हुआ। विभाग में देवेंद्र कुमार यादव 26 वर्ष तक अनवरत सेवा दिए। इस अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय जाफरगंज मे सरस्वती प्रतिमा पर गीता सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया किया गया । श्रीमती गीता देवी, सुषमा मौर्या, प्रतिभा सिंह के द्वारा गीता सिंह का माल्यार्पण किया गया । राकेश प्रताप सिंह,सुरेन्द्रदेव पाण्डेय यादवेंद्र यादव. सुरेंद्रनाथ यादव शिवसागर सिंह संजय उपाध्याय, रामसुंदर वर्मा, तारकेश्वर मिश्र (जिज्ञासु) आदि सभी लोग द्वारा देवेंद्र कुमार यादव का माल्यार्पण किया गया । मंच संचालन संजय उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम का आयोजन आशा मौर्या, सुशीला मौर्या जी ने किया।बच्चों के द्वारा भी सुषमा मौर्या एवम प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में नाट्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । राम प्रसाद नोडल संकुल शिक्षक नैली द्वारा विदाई गीत प्रस्तुत किया गया वृजेश वर्मा नोडल संकुल ताराखुर्द, संजय आदि उपस्थित रहे।