अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कुल 54 पर्यवेक्षणीय अधिकारी वितरण पर सतर्क दृष्टि रखने व नोडल अधिकारियों की उचित दर दुकान पर उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु लगाई गई है। समस्त 30, दर दुकानों पर 11 नोडल अधिकारी की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त पर्यवेक्षणीय अधिकारी जिन जिन उचित दर दुकानों पर लगाई गई हैं भ्रमण शील रहते हुए वितरण पर सतर्क दृष्टि रखेंगे। बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि माह मई में जनपद वितरण में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। जनपद में कुल 11 उचित दर दुकाने रिक्त है जहां उचित दर विक्रेता का नियुक्ति होना है। जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नियुक्ति की प्रक्रिया प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराएं। साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि अपात्र राशन कार्ड धारकों को पात्रता सूची से हटाए जाने की कार्रवाई अगले 15 दिनों में पूर्ण करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को प्रत्येक कार्य दिवस में अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय में प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जनसुनवाई के निर्देश दिए गए। जन शिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए तथा सप्ताह में कम से कम दो दिन फील्ड विजिट अवश्य करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी , समस्त सप्लाई स्पेक्टर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।