अयोध्या। काकोरी कांड के अमर बलिदानी महान क्रांतिकारी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की 126 जयंती के अवसर पर शहीद उद्यान स्थित उनकी प्रतिमा पर हिंदू महासभा भाजपा तथा अन्य संगठनों के लोगों द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी के अलावा रामप्रसाद बिस्मिल एक बेहतरीन कवि, शायर, कुशल बहुभाषाभाषी अनुवादक, इतिहासकार होने के साथ ही साहित्यकार भी थे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ करिअप्पा नगर के समरसता प्रमुख दिनेश जायसवाल ने कहा कि भारत मां के लिए अपनी जान न्यौछावर कर देने वाले अमर बलिदानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल का योगदान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में हमेशा हमेशा के लिए अंकित हो गया। भाजपा नेता अधिवक्ता राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रत्येक मनुष्य क्या लिखा है प्रत्येक मनुष्य का जो इस देश के अंदर चैन की सांस ले ले रहे हैं वह पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की देन है, ऐसे क्रांतिकारियों को मेरा नमन
वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला, अवसर पर कुमार शिवम वर्मा, सुदर्शन राम, आरएन पासवान, दिनेश जायसवाल मनीष पांडेय राजीव शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।