अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के नेतृत्व में विश्वविद्यालय का 27 वां दीक्षांत समारोह 17 मार्च को होगा। समारोह में शामिल होने वाले सम्मानित सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं के लिए वेशभूषा निर्धारित की गई है। इसमें पुरुष वेशभूषा में सफेद कुर्ता, पायजामा, पीली सदरी व महिला वेशभूषा में सफेद लाल बॉर्डर साड़ी तथा लाल दुपट्टा के साथ सफेद सलवार समीज परिधान निर्धारित किए गए है। वहीं स्वर्णपदक छात्र-छात्राएं अवध के पारम्परिक परिधान पगड़ी में रहेंगे। विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले प्रत्येक सम्मानित सदस्यों, स्वर्णपदक व उपाधि धारकों को दीक्षांत रिहर्सल में शामिल होना होगा। विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में 15 मार्च अपराह्न 03 बजे तथा 16 मार्च को दोपहर 12 बजे कुलपति प्रो0 गोयल के नेतृत्व में रिहर्सल कराई जायेगी। रिहर्सल के दोनों दिन सम्मानित सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य होगी। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियांं को समितियों द्वारा लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है। 15 से 16 मार्च तक प्रातः 10 बजे से 04 बजे तक छात्र-छात्राओं को दीक्षांत वेशभूषा उत्तरीय व उपाधि वितरित की जायेगी। वेशभूषा में उत्तरीय वितरण भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के पहले स्थित परीक्षा भवन में किया जायेगा। वही उपाधि परीक्षा विभाग में वितरित की जायेगी।