अंबेडकर नगर। सोमवार को खादी ग्रामोद्योग विभाग के परिक्षेत्रीय अधिकारी ने खादी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी का अवलोकन किया, एक-एक करके सभी उद्यमियों से मिले, उद्यमियों से उनके बिजनेस के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि अपेक्षा से अधिक की बिक्री हो रही है, परिक्षेत्रीय अधिकारी ने उद्यमियों के बातों से संतुष्ट होकर खुशी जाहिर की,परिक्षेत्रीय अधिकारी ने कहा मेले की साफ-सफाई तथा स्वच्छता देखकर मन प्रसन्न हो गया, मैं सभी उद्यमियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार दुबे को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इतना शानदार खादी मेला लगवाया जिससे दूर दराज से आए हुए गरीब, कलाकार, माटी कला में निपुण सभी का बिजनेस जोकि करोना काल में बिल्कुल बंद सा हो गया था,खाड़ी ग्राम उद्योग प्रदर्शनी उन्हें फिर जिंदा किया भविष्य में हर वर्ष इससे भी बेहतर प्रदर्शनी लगवाया जाएगा।