◆ आजादी के बाद से आज तक खेत के मेड से ही होकर जाने को विवश है ग्रामीण
अंबेडकर नगर। सरकार एक तरफ जहां आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है, तो वहीं आजादी के बाद से आज तक कटेहरी क्षेत्र के एक गांव में रास्ता ना होने के कारण ग्रामीण खेत के मेड़ या किसानों के खेत से होकर गांव में पहुंचने को मजबूर है। जब की रास्ता बनवाने के लिए ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायत पत्र भी दिया था, आरोप है कि राजस्व कर्मी ने भ्रामक आख्या लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह कर रहें है। मामला अकबरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा शाहपुर परासी के मजरे गंगाराम तिवारी का पूरा का है। आरोप है कि रास्ता बनने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा पैमाइश किया गया, जिसमें आबादी की जमीन पैमाइश में खाली भी है। बावजूद इसके भी राजस्व कर्मी ही रास्ता बनने में अपने आख्या रिपोर्ट से ही अवरोध उत्पन्न करते दिख रहे हैं।
शिकायतकर्ता सज्जन तिवारी, राम उजागिर तिवारी, गोलू तिवारी, रंजन तिवारी सहित दर्जनों लोगों ने शिकायत कर रास्ता पटवाए जाने वा लेखपाल के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।