अयोध्या। राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एलएलबी के छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ को ज्ञापन दिया। छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एलएलबी की आगामी परीक्षा तिथि 18 जुलाई से 24 जुलाई तक के मध्य घोषित किया है। इन तारीखों में केंद्र एवं राज्य सरकारों की अनेक प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्व घोषित है। प्रतियोगी परीक्षाओं की विद्यार्थी गण साल भर से तैयारी कर रहे हैं परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन में विधि परीक्षाओं की तिथि घोषित करके छात्रों को परेशानी में डाल दिया।
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन को इन तिथियों में अनेक प्रतियोगी परीक्षाएं पूर्व में घोषित होने के बारें में पता था, तो विश्वविद्यालय प्रशासन को 25 जुलाई के बाद एलएलबी की परीक्षाएं आयोजित करवानी थीं परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन ने अविवेकपूर्ण निर्णय लेकर परीक्षा तिथि घोषित कर दिया। जिसमें छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ परीक्षा नियंत्रक से मिलकर ज्ञापन सौंपा व विधि परीक्षाओं को 25 जुलाई के बाद कराने की मांग किया।