◆ डी आई ओ एस ने कहा की जायेगी कार्यवाही
जलालपुर अंबेडकर नगर। सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी बगैर मान्यता प्राप्त स्कूलों का संचालन लगातार जारी है । ऐसे अवैध विद्यालयो पर अधिकारियो के जांच और रिपोर्ट के बावजूद कोई फर्क नही पड़ रहा है। ऐसा ही एक विद्यालय जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के अशरफपुर मझगवां ग्राम पंचायत में है । जिस पर शिक्षा विभाग दृष्टि नहीं पड़ रही है अथवा यूं कहे कि शिक्षा विभाग राजनीतिक दबाव में इस विद्यालय पर हाथ लगाने से डर रहा है। जलालपुर शिक्षा क्षेत्र के अशरफपुर मजगवां गांव में एक विद्यालय चल रहा है जिसे कक्षा आठ तक छात्रों को पढाने की अस्थाई मान्यता दी गई है। उसके बावजूद यह विद्यालय कक्षा नौ से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को प्रवेश लेकर उन्हें पढ़ा रहा है। इतना ही नहीं यह बगैर मान्यता संचालित हो रहे कक्षाओं से संबंधित अंक पत्र भी जारी किया जा रहा है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब गांव के ही नवनीत मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत की जांच जीजीआईसी की प्रधानाचार्य ने किया था जांच आख्या के अनुसार यह विद्यालय कक्षा 8 तक मान्यता प्राप्त है। 13 अगस्त को की गई जांच में कक्षा नर्सरी से लेकर 12 तक की कक्षाएं संचालित होते हुए पाई गई। कक्षा 9 में 30, कक्षा 10 में 57, कक्षा 11 में 30, कक्षा 12 में 22 बच्चे पंजीकृत पाए गए । जिनका वास्तविक पंजीकरण एस डी पब्लिक स्कूल भेलारा सुल्तानपुर में किया गया है। जांच रिपोर्ट आख्या में लगा दी गई है इसके बावजूद कक्षाएं संचालित हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश सिंह ने कहा कि विद्यालय को बंद कराया गया था अगर पुन: कक्षाएं संचालित की जा रही है तो जांच कर कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।