Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याराष्ट्र रंग भित्ति चित्रण शिविर का हुआ समापन, कलाकारों को किया गया...

राष्ट्र रंग भित्ति चित्रण शिविर का हुआ समापन, कलाकारों को किया गया पुरूस्कृत


अयोध्या। राष्ट्र रंग भित्ति चित्रण शिविर का समापन भवदीय पब्लिक स्कूल के सभागार में संपन्न हुआ। समापन समारोह में वामन मन्दिर के महंत वैदेही वल्लभ शरण महाराज ,राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव राष्ट्रीय कला मंच के प्रमुख जेपी निरंजन, राष्ट्रीय कला मंच के सह सयोंजक अभिनवदीप, साकेत महाविद्यालय के कला विभागाध्यक्ष कुमुद सिंह कार्यक्रम संयोजक शिवम मिश्रा ने मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पआर्चन कर किया। राष्ट्र रंग कार्य्रकम अयोध्या विद्याकुंड वार्ड में आयोजित हुआ था। प्रदेश के 20 निपुण कलाकारों के निर्देशन में 100 से अधिक प्रतिभागी विद्यार्थी कलाकारों ने दीवारों पर किष्किंधा कांड संबधित चित्रों का चित्रण दीवारों पर किया।

समापन समारोह में अशोक वर्मा को भगवान श्री राम की पेंटिंग ,सर्वेश पटेल को वनगमन करते हुए राम सीता और लक्ष्मण जी शुभम कुशवाहा को गुरु वशिष्ठ जी , राजाधिराज सिंह को सीता वियोग, मनोज कुमार प्रजापति को हनुमान जी ,आलोक सिंह को अयोध्या कांड औऱ शिवम शुक्ला, कुँवरजीत , नेहा पाल , हर्षिका सिंह , विकास विश्वकर्मा, रितिक प्रजापति, सपना चौधरी ,श्रेया मिश्रा, शिवम वर्मा बेस्ट पेटिंग के लिए पुरस्कृत किया गया। स्मृतिचिन्ह व मेडल वितरित कर कलाकारों को सम्मनित किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वामन मन्दिर के पूज्य महंत वैदेही वल्लभ जी ने कहा कि रामनगरी एक ऐसा केंद्र है जहां से प्रकट हुआ संदेश पूरे विश्व में एक नई दिशा देता है। विशिष्ट अतिथि राज्य सूचना आयुक्त नरेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच ने वास्तव में ही ऐसे कलाकारों के प्रतिभा प्रदर्शन का एक अच्छा स्थान है निश्चित ही उनके इस प्रतिभा प्रदर्शन के माध्यम से उनकी कला में निपुणता आएगी।

राष्ट्रीय प्रमुख जेपी निरंजन जी ने कहा कि भारत की लोक कला व लोक संस्कृति के बारे में बहुत व्यापक महत्व है ऐसी गतिविधियां समाज को जागरूक करने का कार्य करती है।

राष्ट्रीय कला मंच के राष्ट्रीय सहसंयोजक अभिनव दीप ने कहा कि इस भित्ति चित्रण शिविर के माध्यम से आमंत्रित कलाकरो के सानिध्य में रहकर हमारे प्रतिभागियों ने कार्यकुशलता को सीखते हुए नई दिशा देने का कार्य कर रहे है।

 कला विभाग की विभागाध्यक्ष कुमुद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय कला मंच ने पूरे देश भर में कला साहित्य संगीत से जुड़े हुए विद्यार्थियों व नागरिकों को एक मंच प्रदान किया है। राष्ट्र रंग के पहले संस्करण से अर्जित ख्याति से यह दूसरा संस्करण भगवान राम की नगरी अयोध्या में आयोजित हुआ।

कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री सत्यम दुबे ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सयोंजक गुंजन ठाकुर, प्रान्त प्रमुख डॉ. नागेन्द्र सिंह, डॉ मोनिका परमार, अंशुल श्रीवास्तव, अंकित शुक्ला, अमन मिश्रा, अंकित दीक्षित, अंशुमान सिंह, शेखर तिवारी, आकाश मिश्रा, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, रत्नेश सिंह राणा, आशुतोष, नवनीत शुक्ला, अभिषेक पांडेय सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments