अम्बेडकर नगर। स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर में विगत एक सप्ताह से आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का आज व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाकर समापन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य कप्तान सिंह की अध्यक्षता में एक समारोह का भी आयोजन किया गया।जिसमें शिविरार्थियों के अभिभावकों ने भी मनोयोग से शिरकत की। ज्ञातव्य है कि उक्त कैम्प का आयोजन विगत चार फरवरी से 10 फरवरी तक किया गया था किंतु इसीबीच बोर्ड परीक्षा के बाबत जिलाधिकारी की मीटिंग होने के कारण समापन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। ध्यातव्य है कि रासेयो की द्वितीय इकाई के कार्यक्रमाधिकारी बोर्ड परीक्षा में अन्यत्र बाह्य केंद्र व्यवस्थापक बनाये गए हैं,लिहाजा संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित करते हुए दसवें दिन समापन किया गया।
इस अवसर पर संचालन ज्योति जायसवाल तथा आस्था गुप्ता ने किया जबकि बौद्धिकी के मुख्य अतिथि सुनील कुमार व विशिष्ट अतिथि दिनेश लाल यादव रहे।कार्यक्रम को प्रवक्ता जियालाल,सुभाष राम,कैप्टन मंजू सिंह,राघवेंद्र प्रजापति सहित अन्यान्य लोगों ने भी सम्बोधित किया।अंत में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह व राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,अयोध्या मण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने शिविरार्थियों से जीवन में उद्देश्यों के निर्धारण करते हुए तदनुसार मनोयोगपूर्वक सतत प्रयासरत को आवश्यक बताते हुए पधारे हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।