अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया गया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण एवं अयोध्या संरक्षण समिति द्वारा रामपथ को श्रीराम हेरिटेज वॉक के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रामपथ पर लगभग 100 स्थानों पर भगवान श्रीराम के जीवन से सम्बंधित प्रसंगों को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से उच्च श्रेणी की म्यूरल्स (भित्तिचित्र) स्थापित कर एवं अन्य स्थानों पर विभिन्न आर्ट फॉर्म्स अथवा वाल पेंटिंग्स से रामपथ को सुसज्जित करने के साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि श्रीराम हेरिटेज वॉक का अनुभव दर्शनार्थियों/पर्यटकों को प्राप्त कराने के लिए अनुभवी एजेंसी को भी इम्पैनल कराया जायेगा।
रामपथ को विश्व स्तरीय पथ बनाने के लिए पूर्व से ही सजावट सम्बंधी विभिन्न कार्य यथा-सजावटी आईओटी डिवाइस से लैस स्मार्ट स्ट्रीट लाइट के पोलों, आकर्षक बेंचों तथा आकर्षक फुटपाथ व पथ के दोनों तरफ सजावटी फूलों एवं पौधों के लगाने का कार्य प्रस्तावित है। आने वाले समय में रामपथ के कुछ हिस्सों में वॉकिंग प्लाज़ा भी विकसित किए जायेंगे।