अंबेडकरनगर । तिवारीपुर में चल रही रामलीला का समापन सोमवार की रात मेघनाथ वध,कुभकर्ण वध,अहिरावण वध, रावण वध के साथ राम के अयोध्या की गद्दी पर राजतिलक के साथ किया गया। मंचन में रावण वध के बाद भगवान राम विभीषण का राजतिलक कर सिंहासन पर बैठाते हैं। विभीषण श्री राम को लंका में रुकने के लिए निवेदन करते हैं। राम कहते हैं कि अगर समय बीतने पर अयोध्या न पहुंचे तो भरत को जीवित नहीं पाएंगे। इसलिए समय पर अयोध्या पहुंचना अत्यंत आवश्यक है। भगवान राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान पुष्पक विमान में बैठकर अयोध्या पहुंचते हैं। अयोध्या में भगवान राम का जोरदार स्वागत किया गया।
समापन के दौरान भगवान राम जी का राजतिलक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,जिसमे मुख्य रूप से डा शचिंद्र वर्मा प्रत्याशी नगर पालिका अकबरपुर, डा मुकुल त्रिपाठी अकबरपुर, सुभाष वर्मा ग्राम प्रधान जमुनीपुर, संदीप यादव संवाददाता इंडिया न्यूज़, रेहान, अखिलेश वर्मा, द्वारा भगवान राम की आरती कर किया गया।
रामलीला को ऐतिहासिक बनाने वाले अयोध्या के राज्यस्तरीय कलाकारों कों स्मृति चिन्ह देकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पहुंच कर रामलीला समिति तिवारीपुर का सहयोग और हौसला बढ़ाने के साथ सफल व ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने वाले सभी अतिथियों पत्रकार बंधुओ व रामजी की लीला देखने के लिए प्रतिदिन आ रहे श्रद्धालुओं का रामलीला समित द्वारा आभार व्यक्त किया गया। रामलीला को सफलता पूर्वक आयोजन कर समापन करने वाले सभी पदाधिकारी समिति के अध्यक्ष विजय मिश्र,संयोजक अरविंद मिश्र, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश मिश्र सत्तू,मंत्री संगम पाण्डेय बाबा, सचिव मेजर तिवारी, दीनानाथ मिश्र के साथ साथ अन्य सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता समापन के समय मौजूद रहे ।