आलापुर अंबेडकर नगर। विधानसभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत ग्राम बनकटा बुजुर्ग निवासी रामकेश सिंह पुत्र रणविजय सिंह यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमिश्नर बन पूरे लाव लश्कर के साथ घर पहुंचे तो क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले अपने होनहार अधिकारी का जोरदार स्वागत किया और फूल मालाओं से लाद दिया। मालूम हो क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करने वाले रामकेश सिंह सबसे पहले राजेसुल्तानपुर ब्रह्मस्थान पर मत्था टेका और स्वागत में दर्जनों वाहनों से खड़े लोगों ने फूल मालाओं से लाद दिया। रामकेश सिंह के असिस्टेंट कमिश्नर बनने पर बधाई देने वालों का उनके घर तक तांता लगा रहा। इस मौके पर क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह, संयोजक सूर्यभान सिंह, मंत्री राजेश सिंह, करणी सेना के जिलाध्यक्ष मंगला प्रसाद सिंह, प्रमुख भीटी मलखान सिंह, ज्ञानप्रकाश सिंह, समरबहादुर सिंह, नरेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राहुल सिंह, सपा नेता सुरेन्द्रनाथ वर्मा, इरशाद अहमद, पिता रणविजय सिंह,कृष्णदत्त सिंह, दुर्गेश सिंह, सूर्यकेश सिंह भोला, बृजकेश सिंह, चंद्रकेश सिंह, रामदुलारे सिंह, महावीर सिंह,भारतेन्दु सिंह, दिनेश सिंह, बालकेश सिंह, बलवंत सिंह, अनुराग पाण्डे, मनोज कुमार जयसवाल, दीनदयाल, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, सोहराब, सहित तमाम अन्य गणमान्य लोग सन्तोष सिंह, डिट्टू सिंह, दिव्यांश, पवन पांडेय, अखिल, अंशुमान सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए रामकेश सिंह का स्वागत फूल मालाओं के साथ स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की कामना किया परिवार के साथ गांव वासियों ने अपनी खुशी का इजहार किया हैं।