अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के कार्यक्रम ईट राइट इनिशिएटिव के अन्तर्गत क्लीन स्ट्रीट फूड हब विकसित किये जाने तथा सफल क्रियान्वयन हेतु गठित समिति की बैठक हुई। बैठक में रामकथा पार्क क्लीन स्ट्रीट फूड हब के आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण के सम्बंध में चर्चा की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उक्त स्ट्रीट हब को और आधुनिकता से सुसज्जित करने के उपरांत बची धनराशि से नियमानुसार नये स्ट्रीट हब को विकसित करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर गुप्तार घाट पार्क से कम्पनी गार्डन जाने वाले मार्ग (परिक्रमा मार्ग) के पास भी क्लीन स्ट्रीट फूड हब को विकसित किये जाने के सम्बंध में भी चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने पुष्पराज चौराहा से रेलवे स्टेशन मार्ग के किनारे बनाए गये वेंडिंग जोन के आसपास नियमित सफाई सुनिश्चित रखने हेतु अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर रोड फर्नीचर को भी व्यवस्थित करने तथा निरन्तर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने नए बनाने वाले स्ट्रीट फूड हब के दुकानों को नियमानुसार प्रधानमंत्री स्वनिधि के पात्र लाभार्थियों एवं विभिन्न मार्गो के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण से विस्थापित लोगों को नियमानुसार आवंटित करने के निर्देश दिये।
बैठक में नगर आयुक्त श्री विशाल सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता नगर निगम, सहायक आयुक्त खाद्य आदि उपस्थित रहे।