अयोध्या। सोहावल बाज़ार के डा. रामजी वर्मा की नई क्लीनिक रामजी क्लीनिक और सोहावल नहर पुल के नीचे संजयगंज बाज़ार को जाने वाले मार्ग पर रामजीपुरम कालोनी की शुरुआत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें सोहावल द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य चंद्रभान सिंह ने डॉ रामजी वर्मा की नई क्लीनिक का फीता काट कर शुरुआत किया।
डॉ रामजी वर्मा के पुत्र डॉ विनोद वर्मा व पुत्रवधू डॉ श्वेता वर्मा द्वारा क्लीनिक का संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम में अपना दल एस के जिलाध्यक्ष कृष्णदेव वर्मा उर्फ गवास , धन्ना सिंह, डॉ विपिन बिहारी साहू, सौरभ वर्मा, लाल बहादुर सिंह, याकूब ख़ान, बल्लू दुबे मौजूद रहे।