अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित रामोत्सव में प्रतिदिन अयोध्या पहुंच रहे हजारों रामभक्तों के स्वागत व भक्ति भाव से आनंद का वातावरण निर्मित करने के लिए भजन संध्या स्थल पर मुंबई से पधारे पं सुरेश चंद्र शुक्ल ने प्रस्तुतियां दी।
पार्श्व गायक व संगीतकार के रूप में ख्याति प्राप्त शुक्ल ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं का दिल जीत लिया। फिरोजाबाद की गायिका अमृता चतुर्वेदी ने भी भावपूर्ण भजनों व राम जी के प्रेरक जीवन चरित्र का सुंदर पदों में संगीतबद्ध गीतों से अपनी गायकी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने एसे हैं मेरे राम, छोड़ दे चिंता यार मेरे राम बैठे हैं, जैसे भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी।
लखनऊ से आए मुरली धर दीक्षित महराजजी ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, उन्होंने अपने मीठे भजनों के साथ श्रीराम चरित मानस, दुर्गा सप्तशती,श्री सत्यनारायण भगवान, श्रीमद्भागवत पर आधारित पारंपरिक भजनों की अपनी ही शैली व स्वरों से रामभक्तों को रिझाया। कार्यक्रम में संस्कृति विभाग कार्यक्रम अधिशासी कमलेश कुमार पाठक द्वारा प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मंच संचालन संस्कृति विभाग की ओर से विश्व प्रकाश रूपन ने किया। इस अवसर पर देश विदेश से पधारे सैकड़ों राम दर्शन यात्रियों के साथ-साथ व्यवस्थापक अमित पांडेय, मानस तिवारी के साथ अयोध्या के वैभव मिश्र भी उपस्थित रहे।