जलालपुर अंबेडकर नगर। बीते दिवस गाजियाबाद जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज का विरोध जताते हुए अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा गया। विदित हो कि बीते 29 अक्टूबर को गाजियाबाद जनपद न्यायाधीश के न्यायालय में निहथ्थे अधिवक्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया था जिस पर विरोध जताते हुए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर सोमवार को जलालपुर बार संगठन द्वारा एक बैठक आयोजित करते हुए सर्वसम्मति से न्यायिक कार्य से विरत रह कर नारेबाजी किया और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग किया और दो सूत्रीय ज्ञापन मौके पर मौजूद रहे तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव को सौपा। इनकी मांग रही कि जनपद न्यायाधीश गाजियाबाद के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अबिलंब उनका स्थानांतरण किया जाए तथा दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए, अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट अबिलंब लागू करते हुए अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए । उक्त कार्यक्रम बार संघ अध्यक्ष घनश्याम वर्मा तथा मंत्री जगदीश चंद्र यादव के मौजूदगी में किया गया । मौके पर रामचंद्र दुबे, सत्य प्रकाश मिश्रा, संत प्रसाद पांडे,गिरिजेश श्रीवास्तव, सुनील सिंह, ललित नारायण मिश्रा, तिलकधारी पांडे, कृपा शंकर मौर्य मौजूद रहे।