मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर में शनिवार को चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी के बीच हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश होने से लोगों ने चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत महसूस की है।
मिल्कीपुर में चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी में हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है। बारिश होने से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वही गन्ना, मक्का, धान सहित अन्य मौसमी फसलों के लिए भी काफी लाभकारी हुआ है। लोगों का कहना है कि कुछ किसान ऐसे भी हैं जो बारिश होने की आस में अभी अपने धान की फसल की रोपाई नहीं कर सके थे। अब उनके दिल में बारिश को देख कर धान रोपाई करने की आस जाग उठी है। विगत कई दिनों से चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी ने जनजीवन को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था। शनिवार को हुई रिमझिम बारिश से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है वहीं दूसरी ओर कृषकों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। रामकुमार, राम अवधेश, विजय बहादुर, राजाराम, दयाराम व जगदंबा सहित दर्जनों किसानों ने बताया बारिश न होने से खेत में रोपाई हुई धान की फसल, गन्ना की फसल तथा मक्का की फसल सहित अन्य मौसमी फसल पूरी तरह से सूखकर नष्ट होने की कगार पर हो गई है। शनिवार को हुई रिमझिम बारिश फसलों के लिए संजीवनी साबित हो रही है।