अम्बेडकर नगर। पुलिस द्वारा चार पहिया वाहनो में डाले जाने वाली डीजल एक्जास्ट फ्लूड यूरिया की नकली फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में उसमें प्रयोग होने सामानों को बरामद किया। छापेमारी के दौरान वहां मिले एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।
क्षेत्राधिकारी टाण्डा के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के नेतृव मे थाना इब्राहिमपुर की पुलिस टीम द्वारा मीरानपुर सदरअली गांव में छापा मारा। जिसमें भारी मात्रा में यूरिया खाद खाद जो प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना भारत यूरिया जो बिल्कुल प्रतिबन्धित है का प्रयोग फैक्ट्री में मिलावट के माध्यम से पेट्रोल डीजल एक्जाक्ट फ्लूड यूरिया बनाये जाने का अवैध कार्य हो रहा था। मौके पर पुलिस द्वारा विवेक तिवारी निवासी हरैया जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नकली 3960 लीटर डीजल एक्जाक्ट ल्यूड यूरिया , पांच पांच हजार लीटर की पांच टंकी, दो-दो हजार लीटर की दो टंकी, एक-एक हजार लीटर की 62 टंकी, तीन अदद छोटा इंजन पेट्रोल चलित पानी वाला, आरो प्लाण्ट मशीम मय उपकरण ,डीजल एक्जास्ट प्लूड यूरिया बनाने की दो मशीम, टाटा जेनविन पार्ट लोगों 70 अदद, यूरिया 85 बोरी प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना भारत यूरिया,टाटा मोटर्स कम्पनी की छः बण्डल प्लास्टिक की बाल्टी 20 लीटर की बोरे में सिली हुई तथा 61 अदद खुली बाल्टी खाली, गल्फ कम्पनी की 49 अदद प्लास्टिक की बाल्टी 20 लीटर की बोरे में सिली हुई खाली, महिन्द्रा ट्रक, 14 अदद प्लास्टिक की बाल्टी 20 लीटर की बोरे में सिली हुई खाली, आयसर कम्पनी 38 अदद प्लास्टिक की बाल्टी 20 लीटर की बोरे में सिली,हुई खाली, भारत बेन्ज कम्पनी 32 अदद प्लास्टिक की बाल्टी 20 लीटर की बोरे में सिली हुई खाली, 50 लीटर की छः टंकी खाली अदद प्रोटेबल रेफ्रेक्टोमीटर मापक यंत्र, पांच अदद ड्रम लोहे का खाली, मिक्सर मशीन दो अदद इलेक्ट्रिक, सफाई प्रेशर मशीन इलेक्ट्रक, एक इनवर्टर सेट, एक पिकअप वाहन एक अदद अशोक लीलैण्ड वाहन बरामद किया।