◆ तीन प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार, होटल संचालक और मैनेजर पर भी कार्रवाई
बसखारी अंबेडकर नगर। थाना बसखारी क्षेत्र के जलालपुर रोड स्थित शान ए अवध होटल में गुरुवार को सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान होटल के तीन कमरों में तीन युवक-युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पुलिस ने होटल से आपत्तिजनक वस्तुएं, शक्ति वर्धक गोलियां, 27 हजार रुपये नकद और छह मोबाइल फोन बरामद किए। मौके से होटल मैनेजर व संचालक समेत सभी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से होटल में अनैतिक गतिविधियों की शिकायत मिल रही थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, निरीक्षक संजय पांडेय और भारी पुलिस बल, महिला आरक्षियों के साथ होटल पर छापेमारी की गई।
जैसे ही पुलिस टीम होटल में दाखिल हुई, वहां मौजूद कर्मचारी इधर-उधर भागने लगे। होटल की दूसरी मंजिल पर जब पुलिस पहुंची, तो वहां तीन कमरों में तीन युवक और तीन युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। तलाशी के दौरान वहां से छह आपत्तिजनक वस्तुएं, छह शक्ति वर्धक टेबलेट, 27 हजार रुपये नकद और छह मोबाइल फोन बरामद हुए।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान फूलचंद (निवासी रामडीह सराय), अमर कुमार (निवासी राजेपुर धावा, अकबरपुर) और इंद्रसेन कनौजिया (निवासी बसाइतपुर, जलालपुर) के रूप में हुई है। पूछताछ में युवतियों ने स्वीकार किया कि होटल में पैसों के लिए अनैतिक कार्य कराया जा रहा था।
पुलिस ने होटल मैनेजर मनीष वर्मा (निवासी बजदहियां पाईपुर) व होटल संचालक सौरभ पटेल (निवासी बसखारी) को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सिटी के अनुसार होटल में कैमरे लगाकर अनैतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा था। पुलिस ने होटल रजिस्टर व अन्य दस्तावेज भी कब्जे में ले लिए हैं।
सभी आरोपितों के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।