Monday, June 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगररोली चंदन लगाकर किया गया पंजाब पुलिस का स्वागत

रोली चंदन लगाकर किया गया पंजाब पुलिस का स्वागत

Ayodhya Samachar


आलापुर अंबेडकर नगर। लोकसभा क्षेत्र संत कबीर नगर के अंतर्गत आने वाली विधानसभा आलापुर में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पंजाब पुलिस की 1563 डी बटालियन थाना राजेसुल्तानपुर के चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पुरनपुर पहुंची, जहां सुरक्षा कर्मियों के पहुंचने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर श्रीमती सुषमा सिंह ने अधिकारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को पुष्पगुच्छ देकर और रोली चंदन लगाकर शानदार स्वागत सम्मान किया । मालूम हो इस दौरान डीएसपी दलजीत कुमार इंस्पेक्टर ऋषिपाल सिंह डीएसपी दलजीत कुमार के रीडर बलविंदर सिंह के साथ सैकड़ो जवान विद्यालय पर पहुंचे । थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी एवं प्रधानाचार्य सुषमा सिंह ने सभी सुरक्षा कर्मचारियों का स्वागत किया और उन्हें जलपान कराने के बाद विद्यालय में व्यवस्थित कमरों तक छोड़ा। पंजाब पुलिस के डीएसपी दलजीत कुमार ने सभी कमरों का निरीक्षण किया और विद्यालय पर सुरक्षा बलों की लिए की गई व्यवस्था की सराहना किया और प्रधानाचार्य सुषमा सिंह थाना अध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी हेड कांस्टेबल सुभाष यादव की प्रशंसा किया । इस दौरान कांस्टेबल रविंद्र चौहान विद्यालय की शिक्षक अर्चना तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह,बबलू सिंह आदि मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments