आइये हम एक हो और अच्छे समाज व सुनहरे भविष्य के लिए आगे बढ़े नारे के साथ शुरु हुआ सम्मेलन
अयोध्या। नार्थ सेन्ट्रल जोन इन्श्योरेंस इम्पलाइज फेडरेशन के 30 वें प्रान्तीय सम्मेलन की शुरुआत जलूस निकाल कर हुई। रैली का जलकल आफिस के सामने शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट, बीएसएनएल यूनियन ,आयकर कमर्चारी संघ ने फूल वर्षा करके स्वागत किया। मार्च क्रिनाशको होटल में पहुचा। वहां पर संगठन का झंडा रोहण प्रदेश अध्यक्ष कॉम संजीव शर्मा ने किया। खुला सत्र शुरू स्वागत समिति के चेयरमैन डाक्टर अनिल कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण से किया।
एआईइए के राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यवक्ता कॉम श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि एनसीजेडआईईएफ का यह 30वां सम्मेलन आइये हम एक हो,और अच्छे समाज व सुनहरे भविष्य के लिए आगे बढ़े नारे के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में भारत सरकार की तमाम नीतियों के बावजूद यदि एलआईसी का सार्वजनिक स्वरूप सुरक्षित रह सका है, तो पूरे देश के पैमाने पर एआईआईईए का ही संघर्ष है।
उन्होंने कहा कि सत्तासीन दल बीजेपी और उसके नेतृत्व वाली सरकार की विभाजनकारी और कारपोरेट व पूंजीपरस्त नीतियों के खिलाफ जनता और वर्किंग क्लास को एकजुट रखते हुए संघर्ष को आगे ले जाने की चुनौती भी हमारे सामने है। राम की इस नगरी में रामराज्य के समावेशी विकास की परिकल्पना के हिसाब से नीतियों के निर्माण और हिंदुस्तान की गंगा जमुनी तहजीब की रक्षा की चुनौती भी इस अधिवेशन के सामने है। एआईआईईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉम अमान उल्लाह खान ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा है बेरोजगारी का है। पिछले 45 सालों में बेरोजगारी का आलम इतना बुरा नहीं था जितना आज है, पूरे पैमाने पर उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां 40 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती के लिए 48 लाख बेरोजगार अप्लाई करते हैं, परीक्षा में बैठने के बाद पेपर लीक हो जाता है और जब दोबारा परीक्षा होती है ऐसा कहा जाता है जैसे पूरी बेरोजगारी खत्म हो गई, बेरोजगारी को खत्म करने के लिए वैश्वीकरण और निजीकरण खिलाफ हम लोग संघर्ष की रूपरेखा तय करेंगे, सबसे बड़ी बात है यह तीसरा सम्मेलन रामनगरी अयोध्या में हो रहा है।
कार्यक्रम में प्रांतीय नेता कॉम राकेश कनोजिया,कॉम आरडी आनंद,कॉम रविशंकर चतुर्वेदी,रिसेप्शन कमेटी के चेयरमैन डाक्टर अनिल कुमार सिंह,सदस्यव बीएसएनएल यूनियन के अध्यक्ष कॉम तिलकराज तिवारी,सदस्य व शहीद भगतसिंह स्मृति ट्रस्ट के चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी, जनवादी लेखक संघ के अखिलेश सिंह, जेपी श्रीवास्तव, पूजा श्रीवास्तव, महावीर पल,रामजी तिवारी,शहीद शोध संस्थान के प्रबंधक सूर्यकांत पांडे, देवकुमार मिश्रा, मौजूद रहे।