◆ जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट की बैठक सम्पन्न
अयोध्या। कलेक्ट्रेट परिसर के नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति एवं ग्लोब इन्वेस्टर्स समिट की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने की। बैठक में जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। जनपद में उद्यमियों को इन्वेस्ट की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने, उद्यमियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। उद्यमियों को अयोध्या में चल रही तथा प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं की भी जानकारी दी गयी।
बैठक में अजय सिन्हा अध्यक्ष लद्यु उद्योग भारती द्वारा एनएच-28 से अख्तियारपुर होते हुये शुजागंज तक 6 किमी0 सड़क व नाली खराब होने की समस्या से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लूडी सीडी-4 को स्थलीय निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बताया कि व्यापारी बंधु व उद्यमी जनपद अयोध्या में लखनऊ अयोध्या मार्ग एन.एच. 27 के किलोमीटर 8.000 से 137.970 के मध्य दोनों तरफ आई.आर.सी. के अनुसार सड़क के मध्य से 40 मी. छोड़कर होटल, रेस्टोरेंट या अन्य किसी भी प्रकार के कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण की अनुमति दी जा सकती है। आवेदक द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग से सीधे पहुंच मार्ग हेतु सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की दिशा निर्देश के अनुसार अनुमति लेने हेतु आवेदन किया जाना आवश्यक है।
सभी सम्बंधित विभागों पर्यटन, आवास विकास, अयोध्या विकास प्राधिकरण, विद्युत आदि को पूर्ण तैयारी के साथ कॉन्क्लेव में उपस्थित होकर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं एवं सुविधाओं का प्रेजेंटेशन करने के निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित आवास विकास, पर्यटन, वन, यूपी सीडा सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी तथा उद्यमीगण उपस्थित रहे।