अयोध्या। मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण सभागार में प्राधिकरण के बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिलाधिकारी अयोध्या चंद्र विजय सिंह, उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्वनी कुमार पांडेय, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण, नामित सदस्य व अन्य अधिकारियों की मौजूद रहे। वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने अयोध्या विकास प्राधिकरण का 2025-26 का बजट प्रस्तुत किया। वर्ष 2025-26 के दौरान 718 करोड़ रुपये की प्राप्ति व 225 करोड़ के व्यय का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसे प्राधिकरण बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया गया। प्राधिकरण बोर्ड के समक्ष 16 जनवरी को हुई बोर्ड बैठक का कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या प्रस्तुत की गई। जिसका प्राधिकरण बोर्ड ने संज्ञान लिया।