Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरएथलेटिक्स जीवन में योग्यतम की उत्तरजीविता की प्रतिपादक-सर्वेंद्रवीर विक्रम

एथलेटिक्स जीवन में योग्यतम की उत्तरजीविता की प्रतिपादक-सर्वेंद्रवीर विक्रम

Ayodhya Samachar


अम्बेडकर नगर। पाठ्यसहगामी क्रियाओं के रूप में खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम जहाँ विद्यार्थियों में स्पर्धा और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं तो वहीं एथलेटिक्स जीवन में सर्वोत्तम शक्तियों और कौशलों के प्रगटीकरण और योग्यतम की उत्तरजीविता का प्रतिपादक होता है। ये उद्गार माध्यमिक शिक्षा विभाग,अम्बेडकर नगर के तत्वावधान में गाँधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में आयोजित क्षेत्रीय एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के उद्घाटन सत्र पर मुख्य अतिथि सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह ने व्यक्त किये।
ज्ञातव्य है कि आगामी 14,15 व 16 अक्टूबर को मोतीलाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,मालीपुर में आयोजित होने जा रही जनपदीय एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में राजेसुलतानपुर क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड जहांगीरगंज के सभी शासकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कुशल प्रतिभागियों के चयन हेतु उक्त क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रधानाचार्य कप्तान सिंह व शिक्षाविद डॉ उदयराज मिश्र तथा राजेश मिश्रा के संचालन में किया गया है।
आज प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबन्धक सर्वेंद्रवीर विक्रम सिंह ने ध्वजस्थल पर राजेसुलतानपुर क्षेत्र के ध्वज का आरोहण तथा जिला विद्यालय निरीक्षक की प्रतिनिधि सुश्री विद्यावती व प्रधानाचार्य कप्तानसिंह ने कबूतरों को आतिशबाजी के बीच उड़ाते हुए समारोह का विधिवत उद्घाटन किया।जिसके उपरांत मुख्य अतिथि सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ समारोह के उद्घाटन समारोह को पूर्णता प्रदान किया।
उस अवसर पर आयोजित 100 मी रेस में सीनियर संवर्ग बालक वर्ग में पूरनपुर के छात्र मनीष यादव प्रथम,राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के रत्नेश द्वितीय व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज,तेंदुआइकला के कृष्णा कुमार तृतीय जबकि इसी दौड़ के जूनियर वर्ग में भरतपुर के छात्र दिवाकर प्रथम,गांधी स्मारक के शिवम यादव द्वितीय तथा राजकीय हाई स्कूल अहिरौली के अभिषेक यादव तृतीय रहे।100 मी सब जूनियर बालक वर्ग में पूरनपुर के हर्ष प्रथम, राजकीय बालिका के प्रिंस द्वितीय तथा भरतपुर के करण तृतीय स्थान पर रहे।100 मीटर बालिका संवर्ग की सीनियर,जूनियर व सब जूनियर संवर्ग में क्रमशः भरतपुर की काजल,यहीं की पूजा निषाद व गांधी स्मारक की मुस्कान प्रथम जबकि भरतपुर की प्रतिभा वर्मा,राजकीय अहिरौली की अंशिका निषाद व पूरनपुर की स्वाति द्वितीय व गांधी स्मारक की मीणा निषाद,पूरनपुर की अंशिका वर्मा व गांधी स्मारक की वंदना तृतीय स्थान पर रहीं।
इसके पूर्व उद्घाटन मैच के रूप में सर्वप्रथम आयोजित 400 मीटर सीनियर बालक दौड़ स्पर्धा में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के अर्जुन प्रथम,पूरनपुर के श्रीराम द्वितीय तथा यहीं के छात्र अम्बरीष यादव तृतीय स्थान प्राप्त किये।जबकि 400 मीटर जूनियर संवर्ग बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में भरतपुर के करण प्रथम,गांधी स्मारक के अमित मौर्य द्वितीय तथा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के प्रियांशु तृतीय व सब जूनियर वर्ग में गांधी स्मारक के शिवम यादव प्रथम,दिवाकर द्वितीय व अमित तृतीय स्थान पर रहे।।
आज की रैली का मुख्य आकर्षण 600 मीटर सब जूनियर संवर्ग की दौड़ रही।जिसके दोनों ही संवर्गों में गांधी स्मारक के छात्रों व छात्राओं ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय तीनों ही स्थानों पर कब्जा किया।इसके अतिरिक्त आज 3000 मीटर सीनियर व जूनियर बालक तथा बालिकाओं के संवर्ग में यद्यपि गांधी स्मारक का प्रदर्शन गत वर्षों की भांति नहीं रहा किंतु सब जूनियर वर्ग के क्लीन स्वीप ने एकबार फिरसे साबित कर दिखाया कि जीत के लिए जज्बा जरूरी है,संसाधन नहीं।इसके अतिरिक्त आज बालकों के सीनियर संवर्ग की लंबी व ऊँची कूद स्पर्धाओं के साथ शेष प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रम कल 9 अक्टूबर को सम्पादित कराए जायेंगें।
ज्ञातव्य है कि आज आयोजित क्षेत्रीय एथलेटिक्स व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रबन्धकारिणी समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य प्रेम नारायण सिंह ने किया।जबकि कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक की प्रतिनिधि सुश्री विद्यावती रहीं।जबकि शशिमौली तिवारी,रितुजा वर्मा,प्रियंका चौरसिया,सीमा यादव, संजली मौर्या, कैप्टन मंजू सिंह,विनोद कुमार सिंह,सुधीर शुक्ला, डॉ संतोष सिंह,श्याम केतु सिंह,व्यायाम शिक्षक राघवेंद्र कुमार, सुनील कुमार,पंकज कुमार,राणा सिंह,रीना सिंह,नीतू सिंह,अमरनाथ पांडेय तथा सुभाषचंद्र राम व मलखान तथा शक्ति सिंह ने क्रमशः निर्णायक व फील्ड मार्शल के रूप में सराहनीय योगदान किया।प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताएं अनवरत कल भी जारी रहेंगीं।उन्होंने सभी प्रधानाचार्यों से कल अवश्य प्रतिभाग सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments