Friday, November 22, 2024
HomeNewsपुलिस मुठभेड़ में प्रापर्टी डीलर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ में प्रापर्टी डीलर हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

Ayodhya Samachar


◆ एक वांछित की तलाश में जुटी पुलिस


अयोध्या। प्रापर्टी डीलर की हत्या मामले में मुठभेड के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को  गिरफ्तार किया है। घटना 26 फरवरी की है। शादी समारोह से लौटते समय प्रापर्टी डीलर विशाल यादव की ताबडतोड़ पांच गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की 4 टीमें लगी थी। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायर किया जिसके बाद हुई मुठभेड में आरोपी रितेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है।

मृतक विशाल यादव file photo

एसओ कैंट संजय मौर्या ने बताया कि आरोपी रितेश यादव व मृतक विशाल सिंह व उसका पिता रामबली साथ में प्रापर्टी डीलिंग का कार्य करते थे। पूनम नाम की महिला की जमीन में विवाद था। विशाल के कहने पर रितेश यादव ने 2 लाख रूपये पूनम को दिए। तथा कोर्ट का निर्णय आने के बाद एग्रीमेंट करने की बात हुई। जनवरी में कोर्ट का निर्णय आया परन्तु पूनम द्वारा जमीन का एग्रीमेंट नही किया गया। रितेश के पूछने पर वह रामबली के कहने पर ही एग्रींमेंट करने की बात कहती थी। घटना से नाराज हो कर 26 फरवरी को रितेश यादव ने विशाल की गोली मार कर हत्या कर दी।
एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि खुलासे की लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई थी। चेकिंग के दौरान आरोपी ने पुलिस पार्टी पर फायर किया। जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगी है। एक वांछित अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments