जलालपुर अम्बेडकर नगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नगपुर मे मंगलवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सीनियर कंसल्टेंट डा0फौजिया ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य से निपटने का उपाय बताया। उन्होंने कहा कि अनजाना, भय, तनाव महसूस होना, जल्दी थकान ,हाथों में कंपन होना, हड़बड़ी में रहना, अंधेरे में भय लगना ,नींद आने में परेशानी, अधिक सपने आना, एकाग्रता में कमी तथा मन में उत्साह की कमी जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो संयुक्त जिला चिकित्सालय के कमरा नंबर 18 में आ करके अपना इलाज अवश्य कराएं। अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर ने कहा कि मनोरोग अब अभिशाप नहीं मानसिक स्वास्थ्य एवं शारीरिक स्वास्थ्य एक दूसरे के पूरक हैं इस बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया की मनोरोगी का जीवन स्वस्थ नहीं होता इसलिए उनको व्यवहारिक तरीके एवं दवाओ से उनका इलाज संभव है। इस मौके पर मनीष श्रीवास्तव,विनोद मिश्रा,उर्मिला वर्मा समेत तमाम लोग मौजूद रहे।