अयोध्या। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत रसूलाबाद, अंकवारा व मोहत्सिमपुर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सांसद लल्लू सिंह का आयोजकों के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान क्रांतिकारियों व शहीदों के विचारों को आत्मसात करते हुए उनके संकल्पों सार्थक करने हेतु अपना योगदान देने के प्रति जागरुकता फैलाने का कार्य कर रहा है। माटी को नमन करने के बाद हमारे मन मतिष्क में शहीदों की यादें ताजा हो जाती है।
उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। भारत पूरी दुनिया के पथ प्रदर्शक बना हुआ है। आज दुनिया के अर्थशास्त्री, विश्लेषक कह रहे है कि 21 सदी भारत की है। हमारा देश विकसित बनने की ओर अग्रसर है। वहीं रसूलाबाद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नीरज राना प्रधान, बलराम दूबे, अरुण कुमार तिवारी, हरिशंकर तिवारी, कुलदीप पाण्डेय, राजेश सिंह, अंकवारा में योगेन्द्र मिश्र, राजेश मौर्या प्रधान, आनंद सिंह, राकेश सिंह, सतीश चन्द्र पाण्डेय, मोहतसिमपुर में अविनाश सिंह, देवता प्रसाद पटेल, दिनेश मिश्र, अनूप वर्मा, शिवनारायन वर्मा मौजूद रहे।