जलालपुर, अंबेडकर नगर। कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिश्याम पाठक, विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह न्याय पंचायत समन्वयक नगपुर, अति विशिष्ट अतिथि मोहम्मद सद्दाम उपाध्यक्ष केयर इंडिया फाउंडेशन ने आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरिश्याम पाठक ने कहा कि संविधान ने देश के नागरिकों को छः मूल अधिकार प्रदान किए हैं जिसका उद्देश्य जीवन जीने के लिए नागरिकों को उचित दिशा प्रदान करता है । विशिष्ट अतिथि संजय कुमार सिंह ने कहा कि संविधान ने बालकों को भी बाल अधिकार के अंतर्गत निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ, जीने का अधिकार, संरक्षण, विकास एवं सहभागिता का अधिकार दिया गया है। इस मौके पर 30 छात्रों को केयर इंडिया फाउंडेशन के उपाध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम के सहयोग से स्कार्फ वितरित किया गया जिसको पाकर बच्चों के चेहरे खिल गए। इस अवसर पर आयशा, लाली, पार्वती, कनीज फात्मा, राम लाल आदि समेत तमाम लोग मौजूद रहे। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद असद ने भी आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।