अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव को तीन वर्ष के लिए उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ का महासचिव बनाया गया। उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड आर्थिक संघ के 19वें राष्ट्रीय अधिवेशन, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ में प्रो0 श्रीवास्तव को चयनित किया गया। अधिवेश में यूपीयूइए के देश एवं विदेश से लगभग 500 विषय विशेषज्ञ, शोध अवेन्षण द्वारा शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। जिसमें राष्ट्रीय अधिवेशन की आम सभा में प्रो0 विनोद श्रीवास्तव को पुनः तीन वर्ष के लिए एसोसिएशन के महासचिव पद हेतु चयनित किया गया।
महासचिव प्रो0 श्रीवास्तव ने बताया कि 13 से 15 अप्रैल में लखनऊ में आयोजित आम सभा की बैठक में अलीगढ़ विश्वविद्यालय में पूर्व आचार्य एवं आगरा विश्वविद्यालय, आगरा के पूर्व कुलपति प्रो0 अशोक मित्तल को एसोसिएसन के अध्यक्ष पद पर चयनित किया गया। आईएचडी नई दिल्ली के प्रो रवि श्रीवास्तव को ऐमेरिटस एसोसिएशन प्रेसीडेन्ट के रूप में चयनित किया गया। जयपुरिया प्रबन्ध संस्थान नोएडा के डॉ अमरनाथ त्रिपाठी को एसोशिएसन के कार्य परिषद सदस्य के रूप में चयनित किया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के पूर्व कुलपति प्रो एनएमपी वर्मा को यूपीया के कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर चयनित किया गया। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ आचार्य एवं पूर्व वित्त अधिकारी प्रो0 सनातन नायक को ऐसोसिएशन के संयुक्त सचिव के पद पर चयनित किया गया।