◆ शोभा यात्रा में नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने शामिल होकर की पूजा अर्चना,लगाए जय श्री राम के नारे
अंबेडकर नगर। नवदुर्गा के नौवें स्वरूप सिद्धि दात्री माता की पूजा आराधना,हवन एवं कन्या पूजन के साथ बुधवार को नवरात्रि का पावन पर्व समाप्त हो गया। इसी के साथ बुधवार को ही राम नवमी पर्व को मनाने की भी धूम रही। प्रभु श्री राम चंद्र जी के भव्य मंदिर में विराजमान होने के बाद चैत्र रामनवमी के पर्व को मनाने के लिए लोग उत्साहित रहे। शुकुल बाजार में श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें प्रभु श्री रामचंद्र जी के चित्र को रथ पर सजाकर डीजे की धुन पर थिरकते हुए हुए राम भक्त शामिल रहे। शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष अशरफपुर किछौछा ओमकार गुप्ता ने पहुंचकर प्रभु श्री रामचंद्र जी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना की। और शोभा यात्रा में शामिल होकर पूरे बाजार का भ्रमण किया। श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा शुकुल बाजार में स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः शिव मंदिर पर पहुंची। जहां पर प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकर गुप्ता ने कहा कि हम सबको श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी का पर्व मनाने का सौभाग्य कई वर्षों से प्राप्त हो रहा है। लेकिन इस बार का यह अवसर हम सबके लिए विशेष है।500 वर्षों के कठिन संघर्षों के बाद प्रभु श्री रामचंद्र जी भव्य मंदिर में विराजमान है। श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा में राहुल पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य पवन जायसवाल, हरिवंश शुक्ला, बृजेश जयसवाल, विकास अग्रहरि, सूरज मद्धेशिया, अभिनंदन अग्रहरि, चिंटू शुक्ला, आदित्य मद्धेशिया, भोलू गुप्ता, गुलाब मद्धेशिया,रवि सहित सैकड़ो की संख्या में राम भक्त मौजूद रहे। इस दौरान डीजे की धुनों पर बज रहे भक्ति मय गीतों एवं जय श्री राम के गगन भेदी नारों से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी क्षेत्र अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रियंका मिश्रा सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान भी मौजूद रहे।