जलालपुर अम्बेडकरनगर। नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तारित क्षेत्र उस्मानपुर पूर्वी वार्ड 19अली कालोनी में घरों से निकलने वाले पानी से सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। नाली निर्माण नहीं होने से सड़कों पर पानी जमा हो रहा है, जिससे राहगीर परेशान हो रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी विद्यालय में पढ़ने वाले नौनिहालों को हो रही है।अली कालोनी में स्थापित निजी स्कूल में पढ़ रहे नौनिहालों को आने जाने में दिक्कत उठानी पड़ रही है। पालिका विस्तार के बाद लोगों को मूलभूत सुविधाऐं मिलने की आस जगी थी। लेकिन वार्ड के बाशिंदे अभी तक जल निकासी को लेकर चिंतित हैं। वार्ड निवासी अली अकबर, जफर हसन, मोहम्मद तकी,मुन्नू सय्यदैन,झीनक कुरैशी ने पालिका परिषद से अविलंब जल निकासी एवं नाली निर्माण कराने की मांग की है जिससे आवागमन सुचारू रूप से बहाल हो सके।