आलापुर अंबेडकर नगर। नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर में नगर पंचायत के द्वारा बनाया गया नाला व्यापारियों और स्थानीय निवासियों के लिए जी का जंजाल बन गया है। स्थानीय निवासियों के काफी दिनों की जद्दोहद्द के बाद नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण शुरू करवाया गया। नाला निर्माण शुरु होते ही उसमें से भ्रष्टाचार किए जाने की चर्चाएं खूब हो रही थी। लोगों के विरोध होने के बाद भी नाला निर्माण किया गया लेकिन कहीं-कहीं पर नाला को ढका नहीं गया। नाला ना ढकने की वजह से आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति नाले में गिर रहा है और चोटिल हों रहा है।नाला खुला होने के कारण लोग अपने दुकानों के सामने दुकानों से निकली हुई गंदगी को नाला में डालकर नाला को बंद करने में जुट गए हैं। नाले में पानी आने की संभावना तो नहीं है क्योंकि आगे नाला पूर्ण रूप से बनाया नहीं गया है। नगर पंचायत कें अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एकदम से बेपरवाह है। राजेसुल्तानपुर चौक पर चाय और नाश्ते की दुकानों से निकला हुआ गंदा पानी आज भी रोड पर बेहतरीब ढंग से बहता है। यदि नाला सही से बन जाए तो साफ सुथरा नगर पंचायत बनेगा। स्थानीय लोगों ने अतिशीघ्र नाले को ढके जानें की मांग की है