कटेहरी अंबेडकर नगर । मुख्य राजमार्ग पर स्थित अन्नावा बाजार में श्रवण क्षेत्र मार्ग पर कुछ दुकानदारों द्वारा अपने घरों के नाली का पानी सड़क पर बहने के कारण जगह-जगह कीचड़ व जलभराव से वाहनों व लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।उक्त बाजार में श्रवण क्षेत्र रोड के तिराहे के उत्तरी पटरी पर स्थित दुकानदारों ने अपने अपने घरों के नाली का पानी निकासी मुख्य सड़क पर निकाल दिया है,जिससे सड़क के किनारे जलभराव के कारण वाहनों के आवागमन से पूरा सड़क पर कीचड़ व गंदगी से भरा रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं वर्तमान समय में श्रवण क्षेत्र तिराहे से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में गन्ना लदी व खाली ट्रैक्टर ट्राली तथा जिला मुख्यालय पर नो एंट्री के समय भारी वाहनों बसों व ट्रकों को श्रवण क्षेत्र होते हुए पहितीपुर से बाईपास से निकाला जाता है। मुख्य मोड़ होने के कारण सड़क पर गड्ढा वा जलभराव से वाहनों के पलटने की संभावना हमेशा बना रहता है। कई बार गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं। कई मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो चुके हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग अनदेखी कर चुप है लोगों ने जिला प्रशासन से अभिलंब कार्रवाई की मांग किया है।