अयोध्या। लोकसभा क्षेत्र फैजाबाद के सभी ब्लाकों में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता की शुरूआत 4 सितम्बर से पूरा ब्लाक से की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन पूरा बाजार के बच्चू लाल इंटर कालेज में एमएलसी हरिओम पाण्डेय द्वारा सुबह 10 बजे किया जाएगा। 5 सितम्बर को 3 बजे समापन पूर्व सांसद लल्लू सिंह करेंगे। सभी ब्लाकों में दो दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। लोकसभा क्षेत्र के सभी 13 ब्लाकों में ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के ग्राम पंचायत की टीमें प्रतिभाग करेंगी। ब्लाक स्तर पर विजेता तथा उपविजेता टीमों का फाइनल लोकसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें कबड्डी, वॉलीबाल तथा रस्साकसी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। बीकापुर ब्लाक में तैयारियों को लेकर आयोजन समिति की बैठक की गई।
बैठक में पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि पुरानी सरकारें खेल को प्रोत्साहन नही देतीं था इस कारण युवा खेलों को कैरियर के रूप में नही लेते थे। पीएम मोदी की सरकार में खेल तथा खिलाडियों को मिलने वाले प्रोत्साहन से युवा इसको प्रोफेशन के तरह से ले रहे है। आज युवाओं की सोच बदली है। हमारे गांवों के प्राचीन खेलों को इस तरह प्रतियोगिता में शामिल करने से उन खेलों को पुर्नस्थापित होने का मौका मिला है।
उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेलों का प्रयोग अपने जीवन में लोग कई प्रकार से करते है। शारीरिक व मानसिक विकास में इसका महत्वपूर्ण रोल रहता है। खेलों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई प्रतिभाएं मौजूद है। जिनमें निखार लाने के लिए प्रतियोगिताओं के माध्यम से मंच प्रदान किया जाता है। उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से सभी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बैठक में बीकापुर प्रधानमंत्री खेल समिति के संरक्षक राकेश पाण्डेय राना, दिनेश वर्मा, सुनील सिंह राजपूत, अध्यक्ष अमरनाथ पाण्डेय, भोला शंकर शुक्ला, लल्लन भारती, राम सहाय निषाद, भरत जी जायसवाल, रामपाल वर्मा सहित आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।