अयोध्या। हिन्दु इंटर कालेज रूदौली में आयोजित दो दिवसीय प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वजीत सिंह उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पहुंचने पर उनका आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया। खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में कबड्डी की 38, रस्साकसी 25 तथा वालीबॉल 18 टीमों ने भाग लिया। जिसमें कबड्डी विजेता मोती का पुरवा , उपविजेता गौरियामऊ, रस्साकसी विजेता मुतौली, उपविजेता बैहारी, वालीबॉल गौरियामउ विजेता तथा अमराइगांव उपविजेता बनी। लोक सभा क्षेत्र के सभी ब्लाकों में प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विजेता तथा उपविजेता टीमों के मध्य लोकसभा स्तर पर फाइनल मैच खेला जाएगा।
सर्वजीत सिंह ने कहा कि खेल से हमारे व्यक्तित्व में निखार आता है। टीम भावना के साथ कार्य कर लक्ष्य प्राप्ति का भाव मन में पैदा होता है। उन्होंने कहा कि पूर्व कि सरकारों में खिलाड़ियों को मिलने वाली सुविधाएं काफी कम थी। मोदी तथा योगी सरकार ने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं।
मौके पर राम केवल लोधी, अशोक कसौधन, राम मिलन लोधी, शिव गोविंद पांडे, सुधीर गुप्ता, रामदीन वर्मा, शुभम तिवारी, मृत्युंजय त्रिपाठी, राजेश रावत, पवन लोधी, मुन्ना सिंह, शिवानंद मिश्रा, पुत्तन सिंह, हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामप्रिय सिंह, राम उजागिर वर्मा, पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।