जलालपुर अम्बेडकरनगर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर भाजपा नेता रवि सिंह की अध्यक्षता में जलालपुर के सोनगांव मंडल में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम प्रकाश रहे। उन्होंने बताया कि आगामी की छः अप्रैल को भाजपा का स्थापना दिवस है इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता अपने कार्यालय पर सजावट करने के साथ-साथ मिठाई वितरित कर सकते हैं। कार्यालय एवं अपने अपने घरों पर पार्टी का झंडा ध्वजारोहण करना है। इसी क्रम में जिला स्तर पर भाजपा की सफल यात्रा की प्रदर्शनी तैयार करके लगाना है तथा सात अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि करना है बूथ पर बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रमुख प्राथमिक व सक्रिय सदस्यों तथा वरिष्ठ कार्यक्रमों का एकत्रीकरण करना है बूथ पर किसी वरिष्ठ कार्यकर्ता का एकल भाषण भी होना है घरों पर ध्वज फहरा कर स्थापना दिवस उत्साह के साथ मनाया जाना है समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिवपूजन वर्मा एवं संयोजक कृष्ण अग्रहरी एवं हरिदर्शन राजभर रहे । इस मौके पर विजय कुमार सिंह, राजेश पांडे , दीपक अग्रहरि, अश्विनी कुमार ,दिलीप कुमार, आसाराम पाल, अखिलेश श्रीवास्तव समेत तमाम भाजपाई मौजूद रहे