जलालपुर अम्बेडकर नगर। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के मंगलवार को जलालपुर आगमन को लेकर सोमवार को तैयारियां जोरों पर रही। उपमुख्यमंत्री सुबह 11:55 पर हेलीकॉप्टर से नरेंद्र देव इंटर कालेज पहुंचेंगे जहां डाक्टर केएन एस मेमोरियल असपताल की तरफ से बनाये गये नवनिर्मित आधुनिक प्रयोग शाला का लोकार्पण करेंगे उस के बाद कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य की चौथी पुण्यतिथि पर कालेज परिसर में स्थापित अनिरुद्ध सिंह परिवार की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। डाक्टर केएनएस मेमोरियल नर्सिंग कालेज की अध्यक्ष डॉ मधुलिका सिंह के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उपमुख्यमंत्री 11:35 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर का निरीक्षण करेंगे और जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बंध में समीक्षा बैठक करेंगे।दोपहर 12:40 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे।