Sunday, September 22, 2024
HomeNewsप्राण प्रतिष्ठा की तैयारी - सरफेस पार्किंग के लिए 70 एकड़ भूमि...

प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी – सरफेस पार्किंग के लिए 70 एकड़ भूमि का किया गया चयन


◆ जिलाधिकारी व एसएसपी ने अन्य अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्षण


अयोध्या। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन पार्किंग हेतु जिलाधिकारी नितीश कुमार, एसएसपी राजकरन नैय्यर, एडीएम सिटी सलिल कुमार पटेल, सीओ टै्रफिक व सहायक अभिलेख अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्वालुओं के सुगमता को ध्यान में रखते हुये पर्याप्त संख्या में सरफेस पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए परम्परागत रूप से उपयोग की जा रही सरफेस पार्किंगों के अतिरिक्त 70 एकड़ भूमि का अलग से चयन किया जा चुका है। जिसमें 10 एकड़ गुप्तारघाट, 35 एकड़ उदया चौराहे तथा 25 एकड़ प्रहलाद घाट निकट राजघाट है। जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा धर्मपथ के आसपास स्फटिक शिला के पास सरफेस पार्किंग स्थल सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण किया गया। उपयुक्त पार्किंग स्थल व भू-भाग के चयन एवं सुविधाओं को विकसित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

 जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य के साथ ही अयोध्या में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्वालुओं को आवागमन एवं यातायात की उच्च स्तरीय सुविधायें सुगमता से उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत अयोध्या प्रमुख मार्गो का चौड़ीकरण एवं आधुनिकीकरण कर उच्च स्तरीय जन सुविधायें विकसित की जा रही है।

अयोध्या धाम आने वाले श्रद्वालुओं/पर्यटकों के वाहनों के पार्किंग की बेहतर एवं सुगम सुविधायें विकसित की जा रही है इसके दृष्टिगत अयोध्या में पांच मल्टीलेबल पार्किंग बनायी जा रही है। जिसमें से चार मल्टीलेबल पार्किंग टेढ़ीबाजार पूर्वी, टेढ़ीबाजार पश्चिमी, कौशलेज कुंज, अमानीगंज का शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है। कलेक्ट्रेट के निकट स्मार्ट वाहन पर्किंग के कार्य को इसी माह के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इनमें 526 चार पहिया वाहनों के पार्किंग, 511 दोपहिया पार्किंग के साथ ही लगभग 1500 से अधिक दो पहिया वाहनों के सरफेस पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी। इसके अतिरिक्त उक्त स्मार्ट पार्किंगों में फूट कोर्ट, डारमेट्री एवं रेस्टोरेंट की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments