जलालपुर अम्बेडकर नगर। नगर के एक महिला चिकित्सक पर लापरवाही व गलत ढंग से उपचार करने से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए पति ने कोतवाली जलालपुर में शिकायत कर चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। ग्राम खतमीपुर आरोपुर रामनगर निवासी रजनीश कुमार मिश्र ने पुलिस से शिकायत किया है कि उस की पत्नी के गर्भवती होने के तीन माह बाद से ही जलालपुर पुराने अस्पताल के पीछे स्थित महिला चिकित्सक डाक्टर अर्चना मिश्रा के यहां चल रहा था। इसी बीच बीते 20 मई को प्रसव पीड़ा के कारण पत्नी को महिला चिकित्सक के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि सब कुछ सामान्य होने के बाद भी ज्यादा बिल बनाने के चक्कर में चिकित्सक ने सामान्य स्थिति को गम्भीर बना दिया।आरोप है कि जानबूझकर इलाज में की गई लापरवाही के कारण 21 मई की सुबह गर्भवती पत्नी के पेट पर चढ़ कर उसे दबाने के कारण बच्चे की मृत्यु होगयी और पत्नी के बच्चेदानी की झिल्ली फट गई और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे रिफर कर दिया। पति ने बताया कि अकबरपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया पत्नी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और सात यूनिट खून चढ़ चुका है। पति ने महिला चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए कोतवाली जलालपुर में प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाल जलालपुर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।