Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याफार्म के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पीआरडी जवानों...

फार्म के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पीआरडी जवानों ने किया हंगामा

Ayodhya Samachar

अयोध्या। पीआरडी जवानों की भर्ती के आवेदकों ने फार्म के नाम पर दो दो सौ रुपये की अवैध वसूली तथा कुछ ही देर में फार्म न जमा करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर वापस किया। हालाकि विभागीय आदेश के चलते अग्रिम आदेश तक भर्ती स्थगित कर दी गयी।

बताया गया कि प्रदेश सरकार ने प्रांतीय रक्षक दल में पीआरडी जवानों की भर्ती की अधिसूचना जारी किया था। जिसमें फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 जनवरी बताई गई थी। आरोप है कि शुक्रवार को जब दूर दराज के हजारों आवेदक विकास भवन पहुंचे तो पहले तो उनसे फार्म के नाम पर एक व्यक्ति जो खुद को विभाग का चपरासी बता रहा था प्रति फार्म 200 रुपये की मांग किया। कुछ लोगो ने फार्म लिया भी लेकिन जब कुछ लोग फार्म जमा करने ऊपर तीसरी मंजिल पर विभाग के दफ्तर पहुंचे तो बताया गया कि फार्म की अंतिम तिथि 20 जनवरी थी जोकि समाप्त हो चुकी है। लखनऊ से मौखिक आदेश मिला है कि फार्म अब जमा नही होगा। यह सुनते ही आवेदकों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के विकास भवन पहुंचने के बाद विभाग ने कुछ देर बाद भर्ती के स्थगित होने की सूचना चस्पा किया तब जाकर आवेदकों का हंगामा शांत हुआ।तो वहीं पीआरडी फार्म भर्ती को लेकर विकास भवन में वीआई पद पर तैनात अंकिता श्रीवास्तव ने आवेदकों से हुए अवैध वसूली को लेकर कहा कि हमारे यहाँ के ऑफिस कर्मचारी ने एक पैसा किसी से नहीं लिया है अगर कोई लिया है तो जरूर कोई बाहर का दलाल होगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यहाँ फार्म 16 से 26 जनवरी तक बांटे गए हैं जो आज से फार्म का जमा करना था क्योंकि महा निदेशालय से आदेश प्राप्त हुआ है कि किसी कारणों से स्थगित कर दिया गया। इसलिए अब फॉर्म सबमिट नहीं किए गया

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments