◆ 11 से साढ़े 11 बजे के बीच रामजन्मभूमि परिसर पहुंच जाएगे पीएम मोदी
◆ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लगाए जायेंगे चार नये मोबाइल टावर
अयोध्या। प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूरे देश से वीवीआईपी को न्यौता भेजा जा रहा है। जिसमें अम्बानी, अडानी, रजनीकांत, बैडमिंटन खिलाड़ी गोपी चन्द्र, अभिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, रामायण में राम का रोल करने वाले अरुण गोविल, फिल्म डायरेक्टर मधुर भडनागर, प्रसून जोशी, कविता राउत प्रमुख रुप से शामिल है।
उक्त जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान श्रीराम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या मे एक जगह पर 15 से 25 हजार लोग रहने की सम्भावना है। जिसमें मोबाइल टावर काम नहीं करने की बात कही जा रही है। जिसके लिए चार नये मोबाइल टावर लगाने के लिए रिलायंस जिओं से बात की गई है। प्रधानमंत्री 11 से 11ः30 तक आ जाएगें। 12 बजे के बाद प्राण प्रतिष्ठा का मुर्हुत है। काशी के गणेश राव शास्त्री व लक्ष्मी दीक्षित इसका पूजन करेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद 23 तारीख से 48 दिन तक मंडल पूजा होगी। उड्डपी पीठाधीस्वर विश्व प्रसन्न तीर्थ जी महाराज के नेतृत्व में यह पूजा होगी।
उन्होंने बताया कि आडवानी व जोशी को प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया है। परन्तु स्वास्थ्य कंडीशन को देखते हुए उनसे न आने के लिए कहा जाएगा। विहिप के 100 से अधिक लोग प्राण प्रतिष्ठा में नहीं होंगे। आरएसएस के 40 क्षेत्रों में हर से एक व्यक्ति प्राण प्रतिष्ठा में रहेगा।
उन्होंने बताया श्रद्धालुओं के लिए 1000 लोगो की डॉर्मेटरी बनाई गई है। 850 लोगो के रुकने की व्यवस्था टिन कम्पार्टमेंट में रुकने की व्यवथा होगी। 600 कमरे धर्मशाला व अन्य स्थानों पर उपलब्ध है। अयोध्या में 2000 शौचालय बनेंगे। मणि पर्वत के पास टिन शेड से टेंट सिटी बनाई गई है। मणि पर्वत के पास 3500 से अधिक संतो के आने की व्यवस्था की गई है। पानी का कोई अभाव न रहे 6 ट्यूबवेल लगाए गए हैं। यही पर 10 बेड का हॉस्पिटल काम करेगा। देशभर से 150 एमबीबीएस डॉक्टर अयोध्या आएंगे रोटेशन से ड्यूटी लगेगी। स्टेट बैंक के कैंपस में भी एक अस्पताल बनेगा। अयोध्या में आने वाले हर श्रद्धालु को भोजन की व्यवस्था के लिए लगभग 30 से अधिक स्थानों पर भंडारे होगे। बाग बिजेसी के मैदान में 450 गाड़ियां पार्क हो सकती है। हाईवे के किनारे पार्किंग रामसेवकपुरम में पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। 22 जनवरी को कार्यक्रम स्थल तक ले जाने के लिए लगभग 100 बस विद्यालयों से मिल गई है।