◆ शनिवार को अयोध्या के मनोहर लाल मोतीलाल इंटर कालेज होनी थी प्रैक्टिकल परीक्षा
◆ विद्यालय ने शिक्षा परिषद से दूसरे परीक्षक को तैनात करने की किया मांग
अयोध्या। शहर के मनोहरलाल, मोतीलाल इंटर कालेज में बायोलोजी की प्रैक्टिल परीक्षा होनी थी। जब विद्यालय ने परीक्षक से सम्पर्क स्थापित करने का प्रयास किया तो पता चला कि वे उत्तर प्रदेश शासन में आयुष राज्यमंत्री है। विद्यालय प्रशासन ने इसकी सूचना डीआईओएस को दी है तथा उनके माध्यम से शिक्षा परिषद से दूसरे एग्जामर के एलाटमेंट की मांग की है।
आयुष राज्मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु वाराणसी के डीएवी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात है। वह काफी समय से अवकाश पर है। अयोध्या के मनोहरलाल मोतीलाल इंटर कालेज में जीव विज्ञान के 70 छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा होनी थी। यहां आयुष राज्यमंत्री की ड्यूटी लग गयी है। बताया गया कि नियमों के अनुसार आवंटित परीक्षा व केन्द्र व्यवस्थापक से वार्ता के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाती है। परन्तु यहां ऐसा नहीं हुआ। अंत में परीक्षा को टालना पड़ा। मनोहरलाल इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जितेन्द्र राव ने बताया कि जीव विज्ञान की प्रैक्टिल परीक्षा होनी थी। यहां मंत्री डा दयाशंकर मिश्र जी ड्यूटी लगी है। सम्पर्क सूत्र से पता चला कि उनके आने की सम्भावनाएं काफी कम है। इसकी सूचना डीआईओएस के माध्यम से शिक्षा परिषद को दी गयी है। यहां से दूसरे परीक्षक का एलाटमेंट करने की मांग की गयी है। वहीं डीएवी इंटर कालेज वाराणसी के प्रभारी प्रधानाचार्य ध्रुव कुमार शर्मा ने बताया कि आयुष मंत्री डीएवी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पद पर तैनात है। इससे पहले वह जीव विज्ञान के प्रवक्ता था। वह जीव विज्ञान की क्लास लेते रहते थे। सरकार बनने के बाद उन्हें आयुष राज्यमंत्री बनाया गया। जिसके चलते वह अवैतनिक अवकाश पर है। उनके द्वारा प्रयोगात्मक परीक्षा लिया जाना सम्भव नहीं है। उनकी डयूटी का पत्र वापस भेजा जा रहा है।