◆ स्कूल के अन्य कर्मचारी व घटना से जुड़े लोगो की है मौजूदगी
◆ देर रात तक जांच चलने की सम्भावना, टीम ने पूछे कई सवाल
अयोध्या। डीआईजी द्वारा सनबीम स्कूल की जांच के लिए गठित पुलिस टीम सोमवार को सनबीम स्कूल पहुंची। टीम सभी पहलुओं पर गम्भीरता से जांच कर रही है। इस समय सनबीम स्कूल में किसी का भी अंदर प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। जांच टीम के दायरें में घटना के समय मौजूद सभी लोग है। जिसमें स्कूल के कर्मचारी व अन्य लोग शामिल है। टीम इनसे लगातार सवाल कर रही है।
लोगो के बढ़ते आक्रोश के बीच घटना के खुलासे को लेकर पुलिस पर काफी दबाव है। जिसको लेकर पुलिस किसी भी तरह से कमी नहीं होने देना चाहिए। सनबीम स्कूल पर सोमवार को डीआईजी द्वारा गठित पुलिस की एसआईटी पहुंची। टीम ने हर पहलु पर गम्भीरता से विचार किया। घटना से जुड़े लोगो से बयान लिये। पुलिस अभी इस पूरी जांच को गोपनीय तरीके से आगे बढ़ा रही है। देर रात तक लोगो के बयान पुलिस के द्वारा लिये जायेंगे। स्कूल के गेट पर भी पुलिस मौजूद है। जब बच्ची के घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने बताया कि बच्ची के पिता भी एसआईटी की जांच में सहयोग देने के लिए सनबीम स्कूल में गये है। जांच किन बिन्दुओं पर हो रही है तथा इसमें क्या निकल कर सामने आया है अभी पुलिस ने इसकी कोई सूचना नहीं दी है।